एक्सप्लोरर
Advertisement
अरुण जेटली के निधन पर लक्ष्मण, कैफ समेत क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के इस दिग्गज राजनेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को यहां एम्स में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. क्रिकेट से भी जुड़े होने के कारण पूर्व वित्तमंत्री के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के इस दिग्गज राजनेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.
दिल्ली के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शिखर धवन के बाद वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ, मिथुन मनहास और चेतन चौहान जैसे क्रिकेटर्स ने भी अरुण जेटली को अपने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए हैं.
आइये जानें किसने क्या कहा:
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ''श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं, उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति!''
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं, उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''Saddened to learn about the passing away of Shri #ArunJaitley ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti ! pic.twitter.com/13m7zBwiE7
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 24, 2019
पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने ट्वीट किया और लिखा, ''पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन की हैरान करने वाली खबर मिली. हम सभी उन्हें मिस करेंगे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.''Deeply saddened by the demise of #ArunJaitley ji. My heartfelt condolences to his family and loved ones 🙏🏽
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 24, 2019
पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने ट्वीट किया और बोले, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी और दर्द में हूं, वो एक एक दूरदर्शी और चमकदार समानता के व्यक्ति थे. उनके पास हमेशा डीडीसीए के क्रिकेटर्स के लिए समय था और वो उनकी मदद के लिए भी तैयार रहते थे. उनके साथ की खूबसूरत यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''Very shocking to hear about the passing away of former Finance Minister & Senior BJP leader Sh. @arunjaitley ji we will miss him May his soul Rest In Peace ॐ शान्ती
— Chetan Chauhan (@ChetanChauhanCr) August 24, 2019
डीडीसीए, बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े होने के कारण अरुण जेटली के क्रिकेट जगत के कई सितारों के साथ संबंध थे. अरुण जेटली की तबियत खराब होने के बाद उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से जेटली एम्स में ही भर्ती थे.Deeply saddened and pained on the demise of #ArunJaitley ji .A visionary and luminary par excellence.Always helped and had time for cricketers at DDCA . Beautiful memories will always remain with me ,condolences to the family and close ones #Om shanti!! #RIP 🙏
— Mithun Manhas 🇮🇳 (@MithunManhas) August 24, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion