पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को यहां एम्स में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. क्रिकेट से भी जुड़े होने के कारण पूर्व वित्तमंत्री के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के इस दिग्गज राजनेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं.


दिल्ली के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शिखर धवन के बाद वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ, मिथुन मनहास और चेतन चौहान जैसे क्रिकेटर्स ने भी अरुण जेटली को अपने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए हैं.

आइये जानें किसने क्या कहा:

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ''श्री अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं, उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति!''




टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने लिखा, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी हूं, उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''




पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने ट्वीट किया और लिखा, ''पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन की हैरान करने वाली खबर मिली. हम सभी उन्हें मिस करेंगे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.''




पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने ट्वीट किया और बोले, ''अरुण जेटली जी के निधन की खबर से दुखी और दर्द में हूं, वो एक एक दूरदर्शी और चमकदार समानता के व्यक्ति थे. उनके पास हमेशा डीडीसीए के क्रिकेटर्स के लिए समय था और वो उनकी मदद के लिए भी तैयार रहते थे. उनके साथ की खूबसूरत यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''




डीडीसीए, बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े होने के कारण अरुण जेटली के क्रिकेट जगत के कई सितारों के साथ संबंध थे.

अरुण जेटली की तबियत खराब होने के बाद उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से जेटली एम्स में ही भर्ती थे.