Derogatory Remark over PM Modi: पीएम मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों की जो कुछ टिप्पणियां पिछले दिनों आई हैं, उसे लेकर हर भारतीय सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में गुस्सा जाहिर कर रहा है. इसमें आमजन से लेकर खास शख्सियतें भी शामिल हैं. क्रिकेटर्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वीरेंद्र सहवाग से लेकर इरफान पठान तक, कई क्रिकेटर्स ने मालदीव के मंत्रियों की इस हरकत को शर्मनाक बताया है. इन क्रिकेटर्स ने भारतीयों से पर्यटन के लिए मालदीव की बजाय भारत में ही अलग-अलग खूबसूरत स्थलों को चुनने का आग्रह किया है.


महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी यहां पोस्ट किया है. उन्होंने मालदीव और भारत के बीच छिड़े इस मुद्दे पर तो कोई बात नहीं की लेकिन समुद्र किनारे स्थित भारतीय शहर सिंधुदुर्ग की खूबसूरती की तारीफ कर और भारत में 'अतिथि देवो भव' वाली फिलोसॉफी की बात कर मालदीव के मंत्रियों को ही टारगेट किया है.














पीएम मोदी ने चार जनवरी को लक्षद्वीप के दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इसके बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि अब भारतीयों को मालदीव नहीं, लक्षद्वीप जाना चाहिए. यह टॉपिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर चल रहा था. इसी दौरान मालदीव में मुइज़्ज़ू सरकार में मंत्री मरियम शिउना ने कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. यहां उन्होंने पीएम मोदी का मजाक भी बनाया था. इसके अलावा वे लक्षद्वीप का भी मज़ाक बनाते नजर आई थीं. उनके बाद  मालदीव के नेता मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद ने भी कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. इसी को लेकर भारत में मालदीव को लेकर गुस्सा है.










यह भी पढ़ें...


Usman Khawaja: ICC से उस्मान ख्वाजा को फिर मिला झटका, काली पट्टी पहनने पर जारी रहेगा प्रतिबंध; जानें पूरा मामला