Cricketers Reaction to Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीते गुरुवार, 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (AIIMS) में इलाज चल रहा था. मनमोहन सिंह साल 2004 में भारत के 13वें प्रधानमंत्री बने थे और उनका कार्यकाल 2014 तक चला. भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से लेकर राजनीति, फिल्मी जगत से लेकर खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के स्वर्गवास पर शोक प्रकट किया है.


एम्स द्वारा जारी किए गए आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया कि बढ़ती उम्र के चलते डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई थी. 26 दिसंबर को वे अचानक बेहोश हो गए थे और ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार रात करीब 8 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स में उसके करीब एक घंटा 40 मिनट के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


खेल जगत ने जताया शोक


भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन से दुखी हूं. वे एक बेहद सज्जन व्यक्ति होने के साथ-साथ एक दूरदर्शी नेता भी रहे." हरभजन ने इस कठिन समय में पूर्व पीएम के परिवार, दोस्त और सगे-संबंधियों के अच्छे की कामना की. वहीं विश्व भर में अपनी धाकड़ बैटिंग से देश का परचम लहराने वाले वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना, ओम शांति."


वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने भी पूर्व पीएम के स्वर्गवास पर संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से उनके परिवार और करीबियों को शक्ति देने की कामना की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से विधायक चुनी गईं विनेश फोगाट ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के योगदान को भारतवर्ष के इतिहास में सदा याद किया जाएगा. विनेश ने संवेदना प्रकट करते हुए यह भी कहा कि वो सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल से लेकर मुनाफ पटेल ने भी संवेदना प्रकट की है.












यह भी पढ़ें:


Year Ender 2024: बुमराह, रूट से जायसवाल तक... इन खिलाड़ियों के नाम रहा साल', देखें बेस्ट XI