Hardik Pandya Divorce: पिछले दिनों क्रिकेट जगत में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों ने सनसनी फैलाई हुई है. हालांकि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने तलाक की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस तलाक के चलते हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना पड़ सकता है. खैर हार्दिक ऐसे अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, जो तलाक के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. उनसे पहले कई अन्य क्रिकेटरों की शादीशुदा लाइफ तबाह हो चुकी है. तो आइए उन क्रिकेटरों पर नजर डालते हैं जिनके जीवन में तलाक का ग्रहण लग गया था.
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
शिखर धवन ने कई साल ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी को डेट करने के बाद 2012 में उनसे शादी रचाई थी. आयशा की पहले भी शादी हो चुकी थी और पहली शादी से उनकी 2 बेटियां हैं. वहीं शिखर और आयशा का 10 साल का बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. धवन साल 2015 से ही अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे. असल में जब दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हुईं तो धवन ने आरोप लगाए कि आयशा कई साल तक उनके बेटे जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहीं और भारत आने से लगातार इंकार करती रहीं. आखिरकार अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने धवन की तलाक की अर्जी को मानसिक प्रताड़नाओं के आधार पर मंजूरी दे दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि आयशा ने ऑस्ट्रेलिया में खरीदी गई 3 संपत्तियों का मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए धवन पर दबाव भी डाला था.
दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा
दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी रचाई थी. अभी उनकी शादी को करीब 5 ही साल हुए थे, तभी खबर सामने आईं कि निकिता का एक अन्य क्रिकेटर मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा है. इसी कारण कार्तिक और निकिता का 2012 में तलाक हो गया था. उस समय पर प्रकाश डालें तो निकिता द्वारा मिले धोखे से कार्तिक बहुत हताश हो गए थे और वो भारतीय क्रिकेट टीम से भी ड्रॉप हो गए थे. निकिता अब भी मुरली विजय के साथ हैं, दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने अगस्त 2015 में भारतीय स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी रचाई थी.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां
ये साल 2018 की बात है जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इन आरोपों के जवाब में शमी का कहना था कि ये सभी आरोप झूठे हैं और यह सब उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है. शमी और हसीन 2018 से अलग रह रहे हैं और उनके मामले में कानूनी कार्यवाही अब भी चल रही है. मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है. हसीन जहां ने यहां तक कि शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे, लेकिन BCCI द्वारा बैठाई गई जांच समिति ने उन्हें क्लीन चिट दी थी.