Cricket Stats: डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब चला इन क्रिकेटरों का बल्ला, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में रहे फ्लॉप
Indian Cricket Team Facts: भारतीय ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त लंबी है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप रहे.
Indian Cricketers With Great Domestic Record: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिसके डोमेस्टिक रिकार्ड शानदार हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवनल पर फ्लॉप रहे. इन खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक लेवल पर अलग छाप छोड़ी, लेकिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त लंबी है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर निराश किया.
वसीम जाफर
वासीम जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट मैचों के अलावा 2 वनडे मैच खेले. इस खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए. वसीम जाफर ने अपने टेस्ट करियर में 11 अर्धशतक जड़े, जबकि 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया. दरअसल, वसीम जाफर को इंटरनेशनल लेवल पर ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. वसीम जाफर ने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.7 की औसत से 19410 रन बनाए. जबकि 118 लिस्ट-ए मैचों में वसीम जाफर ने 44.1 की औसत से 4849 रन बनाए. डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकार्ड के बावजूद वसीम जाफर इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को स्थापित नहीं कर सके.
आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अकसर कमेन्ट्री बॉक्स में दिखते हैं. खासकर, आकाश चोपड़ा ने हिंदी कमेन्ट्री की दुनिया में अलग पहचान बनाई है. वहीं, आकाश चोपड़ा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खासा प्रभावित किया. इस खिलाड़ी ने 162 फर्स्ट क्लास मैचों में 10839 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 29 बार शतक का आंकड़ा पार किया, लेकिन टीम इंडिया के लिए महज 10 टेस्ट मैच खेल सके. आकाश चोपड़ा 2003-4 के दौरान भारत टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेले, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 10 टेस्ट मैचों में 437 रन बनाए, जिसके बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग सुपर जॉइंट्स के लिए खेल चुके हैं. दरअसल, डोमेस्टिक क्रिकेट में मनोज तिवारी का रिकार्ड शानदार रहा है, लेकिन टीम इंडिया में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. इस खिलाड़ी ने साल 2006 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन अपने तकरीबन 17 साल के करियर में टीम इंडिया के लिए महज 12 वनडे मैच खेल सके.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए गुड न्यूज, कैमरून ग्रीन ने वापसी को लेकर दिया बड़ा अपडेट