(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीम इंडिया के स्टार आर अश्विन ने दान की अपनी आंखें
टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज़ और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने अपनी आंखें दान कर दी हैं.
नई दिल्ली/चेन्नई: टेस्ट में भारत के नंबर वन गेंदबाज़ और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने अपनी आंखें दान कर दी हैं. आर अश्विन ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक अपनी एक तस्वीर डालकर इस खबर की जानकारी दी. अश्विन ने रोटरी राजन आई बैंक को अपनी आंखें दान में दी.
अश्विन रवि ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, मैं अपनी आखें दान की! आप भी सहयोग करें.'
हाल में अश्विन रवि दूसरी बार बेटी के पिता बने हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ खत्म होने के बाद अपना समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं.
अश्विन को बीते शुक्रवार चुनी गई वनडे और टी20 टीम में भी जगह दी है वो भारतीय टीम के प्रमुख स्पिल गेंदबाज़ हैं. अश्विन ने कप्तानी धोनी के नेतृत्व में साल 2010 में वनडे और टी20 जबकि 2011 में टेस्ट टीम में अपना डेब्यू किया था. तब से अबतक वो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट में 248, वनडे में 142 और अंतराष्ट्रीय टी20 में 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने ऑल-राउंड खेल से भी अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने टेस्ट 35 के अच्छे औसत से 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं.