BCCI: भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे घरेलू क्रिकेट को एक नई उर्जा और क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ेगा. बीसीसीआई सचिव ने सभी घरेलू क्रिकेटर्स की प्राइज मनी को बढ़ाने का ऐलान किया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि उन्हें सभी के लिए प्राइज मनी की बढ़ोतरी करने की घोषणा करके बड़ी खुशी हो रही है.


उन्होंने आगे लिखा कि, हम घरेलू क्रिकेट में लगातर इन्वेस्ट करना जारी रखेंगे, जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी है. रणजी ट्रॉफी जीतने वालों को अब 5 करोड़ रुपये मिला करेंगे, जबकि पहले सिर्फ 2 करोड़ रुपये मिलते थे. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के रनर-अप टीम 3 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि पहले 1 करोड़ रुपये मिला करते थे. वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि पहले 50 लाख रुपये मिलते थे. 


महिला क्रिकेटर्स को भी मिलेंगे ज्यादा पैसे



  • ईरानी कप में पहले विजेता को 25 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 50 लाख मिलेंगे. वहीं रनर-अप टीम को पहले कुछ नहीं मिलता था, लेकिन अब 25 लाख रुपये मिलेंगे. 

  • दुलीप ट्रॉफी में पहले विजेता को 40 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं इस टूर्नामेंट में रनर-अप टीम को पहले सिर्फ 20 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 50 लाख रुपये मिलेंगे.

  • विजय हजारे ट्रॉफी में पहले जीतने वाले को 30 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं रनर-अप टीम को पहले सिर्फ 15 लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब 50 लाख रुपये मिलेंगे. 

  • प्रोफ. डी बी देवधर ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पहले 25 लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब 40 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं रनर-अप टीम को पहले 15 लाख रुपये मिलते थे और अब 20 लाख रुपये मिलेंगे.

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पहले 25 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 80 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं रनर-अप टीम को पहले 10 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 40 लाख रुपये मिलेंगे. 

  • सीनियर वूमेन्स वनडे ट्रॉफी जीतने वाली टीम को पहले 6 लाख और अब 50 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं रनर-अप टीम को पहले 3 लाख लेकिन अब 25 लाख रुपये मिलेंगे. 

  • इसके अलावा सीनियर वूमेन्स टी-20 ट्रॉफी जीतने वाली महिला टीम को पहले 5 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 40 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, रनर-अप टीम को पहले 3 लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब 20 लाख रुपये मिलेंगे.



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स के लिए प्राइज मनी बढ़ाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि, मैं बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स की प्राइज मनी बढ़ाकर काफी खुश हूं. हम घरेलू क्रिकेट में अपनी मेहनत को आगे भी जारी रखेंगे, जो कि भारतीय क्रिकेट की बैकबोन है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत समेत पूरे विश्व में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महिला प्रीमियर लीग का भी हाल ही में आयोजन किया था, जो काफी सफलतापूर्वक खत्म हुआ. भारत में शुरू हुई वूमेन्स प्रीमियर लीग को दर्शकों को काफी प्यार मिला और पहली बार भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में महिला क्रिकेट को देखने के लिए बहुत सारे लोग उपस्थित नजर आए. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में बीसीसीआई भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या करता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: यानसेन ब्रदर्स के अलावा ये भाई भी खेल चुके हैं आईपीएल, देखें पूरी फेहरिस्त