Asia Cup 2022 Viral Video: एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने शानदार पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के 147 रनों के जवाब में टीम इंडिया 89 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा की पारी ने मैच भारत की झोली में डाल दिया. वहीं, इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब इस गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


'आप नहीं खेले, अच्छा लगा'


दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय फैन और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय फैन ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से कहा कि आप नहीं खेले, अच्छा लगा. जिसके जवाब में शाहीन अफरीदी ने कहा कि बच गए. इसके बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और भारतीय फैन ने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई. बहरहाल, दोनों के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारत के खिलाफ मैच में 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था. साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.






चोट के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं शाहीन अफरीदी


गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जब शाहीन अफरीदी से मिले तो उन्होंने इस तेज गेंदबाज से चोट के बारे में जाना. जबकि शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली के जल्द से जल्द फॉर्म में आने की कामना की. दरअसल, शाहीन अफरीदी को चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


'मैं विराट की बैटिंग देखने बैठा था...', सूर्यकुमार यादव की तूफानी पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान


Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट