Team India's Playing-11: मीरपुर टेस्ट (Mirpur Test) में टीम इंडिया (Team India) ने एक बड़ा बदलाव किया. टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को जगह दी. टीम इंडिया के इस फैसले पर फैंस बेहद नाराज हैं. दरअसल, कुलदीप यादव पिछले टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे. उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना भारतीय फैंस को रास नहीं आ रहा है.


कुलदीप यादव ने इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया. हालांकि वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे. ऐसे में फैंस इस बात पर गुस्सा हैं कि ऐसे दमदार गेंदबाज को टीम इंडिया नियमित तौर पर प्लेइंग-11 में शामिल क्यों नहीं करती.


मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की विकेट भी स्पिनर्स के ज्यादा अनुकूल है. ऐसे में स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला भी फैंस को समझ नहीं आ रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.










































यह भी पढ़ें...


IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी