IND vs ENG: वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए कोहली तो इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने उड़ाया मजाक, फिर भारतीय फैंस ने ऐसे सिखाया सबक
Virat Kohli: बार्मी आर्मी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से डक (बत्तख) के साथ विराट कोहली की तस्वीर एडिट कर पोस्ट किया. लेकिन इसके बाद भारतीय फैंस बार्मी आर्मी की जमकर क्लास लगाई.
Social Media Reactions On Barmy Army: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. दरअसल, वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली पहली बार बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे. वहीं, विराट कोहली के जीरो पर आउट पर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने मजाक बनाना चाहा, जिसके बाद भारतीय फैंस ने करारा जवाब दिया. बार्मी आर्मी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से डक (बत्तख) के साथ विराट कोहली की तस्वीर एडिट कर पोस्ट किया. लेकिन इसके बाद भारतीय फैंस कहां रूकने वाले थे... भारतीय फैंस ने बार्मी आर्मी की क्लास लगा दी.
'आपने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता नहीं, बल्कि चुराया...'
बार्मी आर्मी के पोस्ट पर भारतीय फैंस ने याद दिलाया कि इस वर्ल्ड कप में आपकी टीम कहां है? आपकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वहीं, एक फैन का कहना है कि आपने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता नहीं, बल्कि गलत तरीके से न्यूजीलैंड से चुरा ली. बहरहाल, भारतीय फैंस बार्मी आर्मी के पोस्ट पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
Just out for a morning walk pic.twitter.com/Mv425ddQvU
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 29, 2023
Just out for a morning walk pic.twitter.com/Mv425ddQvU
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 29, 2023
Let's laugh at the clown who lost the match to Afghanistan. 🤣🤣🤣" pic.twitter.com/np5EVveMid
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@Zimbu12_) October 29, 2023
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) October 29, 2023
Not able to hear you from top, can you please climb up a little closer? pic.twitter.com/0NHqF8DvLJ
— msd_stan (@bdrijalab) October 29, 2023
— Mustafa Moudi (@Mustafamoudi) October 29, 2023
भारत-इंग्लैंड मैच में क्या-क्या हुआ?
वहीं, भारत-इंग्लैंड मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम 8 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. डेविड मलान के अलावा जो रूट और बेन स्टोक्स पवैलियन लौट चुके हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह को 2 कामयाबी मिली है. जबकि मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में गरजा हिटमैन का बल्ला, लेकिन शतक बनाने से चूके रोहित शर्मा