IND vs PAK, T20 WC: मैच से पहले मेलबर्न पहुंचकर भारतीय फैंस ने जमाया माहौल, देखिए क्या है नज़ारे
IND vs PAK, T20 WC: आज भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले भारतीय फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आकर आज़ अपने-अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के (T20 World Cup 2022) अभियान का आगाज़ करेंगी. दोनों ही देशों के प्रशंसकों के अंदर इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय फैंस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंच कर अपना जोश दिखाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस ग्राउंड के बाहर गानों पर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फैंस में दिख रहा है उत्साह
गौरतलब है कि इस मैच का काफी लंबे वक़्त से इंतज़ार किया जा रहा था. अब वो दिन आ गया है, जब मेलबर्न में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय फैंस बॉलीवुड के गानों पर जमकर झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियोज में आप देख सतके हैं कि भारतीय फैंस हाथ में तिरंगा उठाए हुए हैं और खुशी से डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय प्रशंसकों का ये उत्साह देखते ही बन रहा है.
Cricket, songs, dance, fun - It's incredible at MCG. pic.twitter.com/QXXlpTRQDx
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2022
टीम के उपर है ज़िम्मेदारी
भारतीय टीम के उपर इस मैच के लेकर बड़ी ज़िम्मेदारी है. कल यानी 24 अक्टूबर, सोमवार दीवाली का पर्व मनाया जाएगा. आज भारती की जीत कल भातीय फैंस के लिए बड़ा पटाखा साबित हो सकती है. इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम को 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम इंडिया पिछला हिसाब ज़रूर बराबर करना चाहेगी.
What an atmosphere already outside the MCG - fans enjoying at the Fanzone arena. pic.twitter.com/V6FqGAlgyF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा.
टी20 वर्ल्ड कप कदे लिए पाकिस्तानी स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.
ये भी पढ़ें...
T20 WC: पाकिस्तानी फैंस ने की विराट कोहली से छींटाकशी, बोले- बाबर की तरह स्ट्रेट ड्राइव लगाकर दिखाओ