उल्टा झंडा पकड़ने पर पाकिस्तानी प्रशंसक हुआ ट्रोल, भारतीय फैंस ने लगाई क्लास, कहा- और इन्हें कश्मीर चाहिए
भारत-पाक मैच के बीच एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. पाकिस्तानी प्रशंसक को इसके लिए जमकर ट्रोल किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर, रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने एतिहासिक जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकटों से मात दी. भारत की इस जीत में विराट कोहली ने अमह किरदार निभाया. उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, इस मैच के दौरान स्टैंड से एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
दरअसल, एक पाकिस्तानी फैन अपने देश का उल्टा पकड़े हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने इस पाकिस्तानी प्रशंसक को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया. हालांकि, उसके पीछे एक भारतीय फैन ने पाकिस्तानी प्रशंसक को आवाज़ लगाकर बताने की कोशिश भी कि वो उल्टा झंडा पकड़े है.
और इन्हें #kashmir #कश्मीर चाहिए 😂 pic.twitter.com/ITwv5rUcjJ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) October 24, 2022
भारतीय फैन ने किया ट्रोल
गौरलतब है कि पीछे बैठे भारतीय फैन ने पाकिस्तानी प्रशंसक को बताया कि झंडा उल्टा है, इसके कुछ देर बाद पाकिस्तानी फैन ने बात सुनी और झंडे को सीधा किया. झंडा सीधा करने के बाद भारतीय फैन वीडियो में बोला, ‘और इन्हें कशमीर चाहिए.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. पाकिस्तान की हार के बाद ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस के लिए अच्छी चीज़ नहीं है.
Indian Cricket Fans helping Pakistani fan to correctly hold his flag at Melbourne stadium
— M kafeel bhatti (@kafeel59) October 25, 2022
Or inko kashmir chahiye😂@_say_yad #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/1VtlsfURbS
कोहली ने खेली ‘विराट’ पारी
इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. विराट के साथ हार्दिक ने भी इस मैच को जिताने में एक अहम भूमिका अदा की. इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई. गौरतलब है कि विराट कोहली को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड नवाज़ा गया. वहीं, हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें...