Top 10 Memes Travis Head Century: ट्रेविस हेड को शायद भारतीय गेंदबाजों में अपना कोई जानी दुश्मन नजर आता है क्योंकि वो अधिकांश मौकों पर टीम इंडिया के हाथों से जीत छीनने का काम करते रहे हैं. अब ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेल कुछ ऐसा ही किया है. जहां टीम इंडिया 75 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट लेकर मुकाबले पर पकड़ मजबूत करना चाह रही थी, तभी ट्रेविस हेड नाम के तूफान के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त हो गए. हेड ने मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की पांच पारियों में कुल दूसरा शतक ठोक डाला है.
वो हेड ही थे, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में 137 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत से वंचित रख दिया था. वो भी हेड ही थे जिन्होंने 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में 163 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी में कंगारू टीम को मैच में बेहतर स्थिति प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब ब्रिसबेन में खेली गई शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में लाने का काम किया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो चली है. चूंकि टीम इंडिया ट्रेविस हेड का तोड़ निकालने में नाकाम रही है, इसलिए फैंस तरह-तरह के मीम बनाकर भारतीय टीम को ट्रोल कर रहे हैं.
मीम्स
एक फैन ने लिखा कि ट्रेविस हेड फिर भारत के हाथ से मैच ले गया. वहीं किसी ने एक मूवी सीन को एडिट करके भारतीय गेंदबाजी यूनिट का ही मजाक बना डाला है. एक व्यक्ति ने याद दिलाया कि जब भी ट्रेविस हेड को सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम नजर आती है, उनपर अलग ही रन बनाने का भूत सवार हो जाता है. ट्रेविस हेड द्वारा ब्रिसबेन में खेली गई तेज पारी बहुत अहम है क्योंकि इसके बाद अब मुकाबले में तीन ही दिन बचे होंगे. कम समय में बड़ा स्कोर करके ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की भरपाई करने का प्रयास किया है, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था.
यह भी पढ़ें:
Travis Head: भारत के सबसे बड़े दुश्मन का गाबा में शतक, लगातार 3 जीरो के बाद जड़ डाली सेंचुरी