T20 World Cup 2022: फैंस ने आईसीसी को लगाई फटकार, बोले- कोहली के बिना इंडिया अधूरी
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया. लोगों ने आईसीसी को इस वीडियो के लिए जमकर ट्रोल किया.
T20 World Cup 2022: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपने सोशल मीडिया के ज़रिए आए दिन कुछ न कुछ क्रिएटिव क्रिकेट वीडियोज पोस्ट करता रहता है. आईसीसी ने भारतीय टीम को दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. आईसीसी द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियो फैंस को अक्सर लुभाते हैं. लेकिन इस बार आईसीसी ने भारतीय टीम की एक ऐसी वीडियो शेयर की, जिसे देख फैंस गुस्साते दिखाई दे रहे हैं.
क्यों गुस्साए फैंस
दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली के न होने पर फैंस गुस्सा गए. लोगों ने वीडियो पर कमेंट करने शुरु कर दिए. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘किंग कहा कोहली है.’ वहीं, एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करत हुए लिखा, ‘विराट के बिना टीम इंडिया नहीं है.’ इसके अलावा कई और यूज़र्स ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर कमेंट किए.
View this post on Instagram
फील्डिंग में दिखा कोहली का ‘विराट’ रूप
विराट कोहली बीते एशिया कप से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज़ में भी कोहली ने शानदार परफॉर्म किया था. बीते 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को आकर्षित किया. उन्होंने 19वें ओवर में एक शानदार रन आउट किया. वहीं, 20वें ओवर में पेट कमिंस का शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने दो गेंदों में 2 विकेट लेकर मैच को भारतीय टीम की खाते में डाल दिया था.
गौरलतब है भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. दोनों के बीच यह मैच मेलबर्न के ग्राउंड में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
England को लगा करारा झटका, T20 World Cup 2022 से बाहर हुए रीस टोपले
‘आई लव यू’ बोलने पर Urvashi Rautela ने दी सफाई, बोलीं- इसका किसी से नहीं था कोई मतलब