Mohammad Asif on Deepti Sharma Mankading: लॉर्ड्स में शनिवार को हुए भारत-इंग्लैंड महिला वनडे मैच में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग (Mankading) के जरिए पवेलियन भेजा था. इस तरह से आउट करना खेल भावना के विपरीत माना जाता है. ICC के नए नियमों के मुताबिक, अब मांकडिंग को वैध तौर पर रन आउट की श्रेणी में रखा जाने लगा है लेकिन फिर भी कई क्रिकेटर्स इसे गलत मानते हैं.


कई खिलाड़ियों ने दीप्ति शर्मा को इस मामले में गलत बताया है. इसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) भी शामिल हैं. आसिफ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'हम यहां साफ देख सकते हैं कि गेंदबाज का गेंद फेंकने का कोई लक्ष्य ही नहीं था. वह पूरी तरह से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज की ओर देख रही थीं ताकि चीटिंग की जा सके. यह बहुत ही गलत और खराब खेल भावना है.'






आसिफ के इस ट्वीट के बाद वह भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए. दरअसल, आसिफ पर साल 2011 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद उनका करियर खत्म हो गया था. भारतीय फैंस ने आसिफ को यही बात याद दिलाते हुए कहा कि जिसने अपने देश को धोखा दे दिया, वह अब दूसरों को धोखेबाज कह रहा है. देखें कुछ रिएक्शंस...






















अहम मौके पर दीप्ति ने की मांकडिंग
दीप्ति शर्मा ने लॉर्ड्स वनडे में तब मांकडिंग का उपयोग किया जब इंग्लैंड के पास एक विकेट बाकी था और उसे जीत के लिए 40 गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. दीप्ति जब 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने देखा कि चार्ली क्रीज से बहुत आगे निकल चुकी हैं, ऐसे में दीप्ति ने अपने हाथ से गेंद रिलीज नहीं की और पीछे मुड़कर स्टम्प उड़ा दिए. इसी विकेट के साथ ही भारत ने मैच भी जीत लिया और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली.


यह भी पढ़ें...


Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो


Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर