IND vs NZ World Cup 2023 Semi-Final: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज जब न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही होगी तो भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी होगी. भारतीय फैंस यहां टीम इंडिया के मैच जीतने की तो दुआ कर ही रहे होंगे, साथ ही विराट के 50वें शतक के लिए भी उनकी प्रार्थनाएं चल रही होगी.


पूरे देश को विराट के 50वें शतक का इंतजार है. खासकर अब जब सेमीफाइनल मुकाबला है और वह भी ऐसी टीम के खिलाफ जिसने पिछली बार भारत के ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़ा था तो ऐसे में विराट से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं. भारतीय फैंस को विराट से यह आस रहेगी कि वह वनडे में सचिन के शतकों का रिकॉर्ड आज इस महामुकाबले में शतक जड़कर तोड़े. फैंस के लिए, टीम इंडिया के लिए और खुद विराट के लिए इससे बेहतर मौका शायद ही बाद में मिले.


सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर विराट
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 49 शतक जमा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में वह फिलहाल सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं. आज अगर वह शतक जड़ देते हैं तो वह नामुमकिन समझे जाने वाले सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. इसी के साथ वनडे के असली किंग की रेस में भी वह खुद को सचिन से आगे कर लेंगे.


वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 290 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 278 पारियों में 58.44 के बल्लेबाजी औसत और 93.54 के स्ट्राइक रेट से 13677 रन बनाए हैं. उनके खाते में 49 शतक और 71 अर्धशतक दर्ज है. उन्होंने सचिन से बेहद कम मुकाबले खेलकर शतकों का यह आंकड़ा छुआ है. वनडे में बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में भी वह मास्टर-ब्लास्टर से काफी आगे हैं. हालांकि सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट अब भी सचिन तेंदुलकर से कोसों दूर हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ Semi-Final: भारत-न्यूजीलैंड में से किसे मिलेगी फाइनल की टिकट? जानें कौन कहां भारी और कहां कमजोर