IND vs WI: भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर, भारत के वेस्टइंडीज दौरे का प्रसारण करेगा DD स्पोर्ट्स
DD Sports तकरीबन 15 साल बाद भारत के किसी विदेशी दौरे का लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से 7 अगस्त तक होने वाला है.
IND vs WI Live Broadcast: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भारतीय फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का लाइव ब्रॉडकास्ट (Live Broadcast) देख सकेंगे. दरअसल, भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से 7 अगस्त तक होने वाला है. अब 15 साल बाद ऐसा होने जा रहा है कि डीडी स्पोर्ट्स पर भारत की किसी विदेशी सीरीज का प्रसारण होगा. इससे पहले अप्रैल 2021 में फैनकोड (Fancode) ने क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के साथ चार साल का करार किया था. हालांकि, यह डिजिटल के लिए था.
डीडी स्पोर्ट्स पर 15 साल बाद होगा लाइव प्रसारण
फैनकोड साल 2024 तक कैरिबियन देशों में तकरीबन 150 इंटरनेशनल और 250 डोमेस्टिक क्रिकेट का लाइव प्रसारण करेगा. भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर किया जाएगा. दरअसल, यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल टेलीविजन दर्शक भारत के वेस्टइंडीज दौरे से न चूकें, फैनकोड ने डीडी स्पोर्ट्स को डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल और डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने के लिए टीवी अधिकारों की पेशकश की है.
'सभी खेल तक खेल को पहुंचना लक्ष्य'
प्रसार भारती (Prasar Bharti) के सीईओ मयंक कुमार अग्रवाल ने कहा, "भारत क्रिकेट, खेल और मनोरंजन में हमेशा से आगे रहा है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते डिजिटल युग (Digital Era) में भी, टेलीविजन पर स्पोर्ट्स उपभोग के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार और दर्शक बने हुए हैं और हम पश्चिम के आगामी भारत दौरे को लेकर खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि "जबकि फैनकोड (Fancode) खेल प्रशंसकों के लिए एक अद्वितीय डिजिटल अनुभव का निर्माण कर रहा है, डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के अधिकारों के विस्तार का मतलब श्रृंखला को सभी खेल प्रशंसकों तक पहुंचाना होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: लॉर्ड्स में युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज