IND Vs NZ: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया को बारिश ने खूब परेशान किया है. वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच में बारिश के चलते रद्द हो गया था. पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. अब तीसरे में भी बारिश खेल खराब कर सकती है. तीसरे मैच में बारिश की प्रबल संभावन जताई जा रही है. यह मैच 30 नवंबर, बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा. बारिश को देखते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपना एक खास प्लान बनाया है.
अर्शदीप ने बताया अपना प्लान
तीसरे मैच में भी बारिश की संभावना को देखते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा, “हमें अपनी गेंदबाज़ी पर फोक्स करना है. हम मौसम को काबू नहीं कर सकते हैं.” अर्शदीप सिंह ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में डेब्यू किया था. उस मैच में वो कुछ महंगे साबित हुए थे और उनके हाथ कोई विकेट भी नहीं लगा था. अर्शदीप ने 8.1 ओवरों में 8.30 की इकॉनमी से 68 रन खर्च किए थे. अब तीसरे मैच में अर्शदीप अपने वनडे करियर में विकटों का खाता ज़रूर खोलना चाहेंगे.
भारत के लिए अहम तीसरा मैच
पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए तीसरा और सीरीज़ का आखिरी मैच काफा अहम बन जाता है. अगर यह मैच भारतीय टीम हार जाती है तो टीम सीरीज़ गवा देगी. भारतीय टीम को हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करनी होगी. अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है और मैच रद्द हो जाता है तो न्यूज़ीलैंड सीरीज़ जीत लेगी.
टी20 में भी आई थी बारिश
इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज़ में बारिश ने दिक्कत खड़ी थी. सीरीज़ का पहला मैच बिना गेंद फिंके ही रद्द कर दिया गया था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद तीसरा मैच भी बारिश आने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के चलते रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें...