Virat Kohli Angry on Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी और इसका पहला मैच नागपुर के विर्दभ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज़ से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2018 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब उस वक़्त के कप्तान विराट कोहली, (Virat Kohli) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर गुस्सा गए थे. 


ईशांत शर्मा ने बताया दिलचस्प किस्सा, क्यों गुस्साए थे विराट?


ईशांत शर्मा ने क्रिकबज के शो ‘राईज ऑफ न्यू इंडिया’ पर इस बारे में बात करते हुए बताया, “मुझे याद है 2018 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रहे थे, तब बुमराह का पहला स्पैल अच्छा नहीं गया था. इसके बाद विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि मुझे जाकर उससे बात करनी चाहिए. मैंने विराट से कहा कि वो बहुत स्मार्ट बॉलर है. वो इन चीज़ों को समझता है, इसलिए उसे अकेला छोड़ दो. वो जानता है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं. वो खेल की कंडीशन को अच्छी तरह से समझता है. मुझे पता है कि जब आप खासकर टेस्ट क्रिकेट में परिस्तिथि समझते हो, तो खराब प्रदर्शन के बाद बहुत जल्दी वापसी कर सकते हो.”


गौरतलब है कि ईशांत शर्मा लंबे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए आपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था. वहीं वनडे क्रिकेट में 2016 से बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है. ईशांत भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 80 वनडे मैचों में 115 विकेट और 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.


भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम


पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: भारत को बुरी तरह खलेगी ऋषभ पंत की कमी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया दावा