Mohsin Khan: लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने इस आपीएल अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. खासकर, मोहिसिन ने अपनी स्पीड और कंट्रोल से दिग्गजों को प्रभावित किया. अब मोहसिन खान के कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने IPL ऑक्शन के दौरान कहा था कि अगर मोहसिन खान को उन्हें 4 महीने के लिए दे दिया जाए तो वे उन्हें भारत का बेस्ट ऑलराउंडर बना देंगे. दरअसल, उस वक्त मोहम्मद शमी ने मोहसिन खान की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ खी थी.
'मैं मोहसिन को इंडिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना दूंगा'
मोहसिन खान के कोच ने उस पल को याद किया, जब IPL ऑक्शन चल रहा था उस वक्त मैं मोहम्मद शमी के साथ उसके फॉर्म हाउस में बैठा हुआ था. इस दौरान मोहम्मद शमी ने मेरे से कहा कि अगर मोहसिन के साथ मुझे 4 महीने बिताने का मौका मिले तो फिर मैं उन्हें इंडिया का बेस्ट ऑलराउंडर बना दूंगा. उन्होंने कहा कि मोहसिन खान बहुत शानदार बल्लेबाज हैं. लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी कहा था कि मोहसिन के अंदर गेम की काफी अच्छी समझ है. लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने मेगा ऑक्शन में मोहसिन खान को महज 20 लाख रूपए में अपने नाम किया था.
अपनी बैटिंग क्षमता से भी किया प्रभावित
IPL 2022 सीजन में मोहसिन खान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस सीजन मोहसिन ने 9 मैचों में 14.07 की ऐवरेज से 13 विकेट अपने नाम किया. जबकि इस दौरान इकॉनमी 5.97 की रही. दरअसल, कई दिग्गजों का मानना है कि अगर मोहसिन खान को सीजन की शुरूआत से खेलने का मौका मिलता तो वो टूर्नामेंट के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में होते. इसके अलावा मोहसिन खान को 3 मैचों में बैटिंग करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 23 रन बनाए, जबकि 2 पारियों में नॉट आउट रहे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20 Score Live: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन