Happy Birthday Mohammed Shami Team India : भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल मैचों में कई मौकों पर खतरनाक गेंदबाजी कर चुके हैं. शमी के प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम की जीत कई बार आसान हुई है. शमी आज (3 सितंबर 2022) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े कुछ खास ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.


शमी भारत के लिए वनडे मैचों में 152 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. शमी सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 80 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. वे बेस्ट वनडे स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. शमी वर्ल्डकप में हैट्रिक ले चुके हैं. उनका वनडे मैचों में 25.72 का औसत रहा है और इसके साथ 5.60 की इकॉनमी रही है.


गौरतलब है कि शमी 82 वनडे मैचों में 152 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 9 बार 4-4 विकेट लिए हैं. वे टेस्ट मैचों की 114 पारियों में 216 विकेट ले चुके हैं. शमी ने टेस्ट फॉर्मेट में 6 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 93 मुकाबलों में 99 विकेट लिए हैं.


दिलचस्प बात यह भी है कि शमी वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 56 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. इस मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 57 मैचों में 100 विकेट लिए थे. जबकि कुलदीप यादव 58 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें : Mohammed Shami Birthday: जब शमी की खतरनाक बॉलिंग के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, भारत ने बड़े अंतर से जीता था टेस्ट


Asia Cup 2022: तकरार के बीच CSK ने रवींद्र जडेजा के लिए किया खास पोस्ट, जानिए मैसेज में क्या है बड़ी बात