Prasidh Krishna Get Married: भारतीय टीम इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. मैच की शुरुआत के एक दिन बाद ही भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने शादी कर ली है. Prasidh Krishna ने अपनी गर्लफेंड रचना कृष्णा से शादी कर ली है. बीते मंगलवार (6 जून) प्रसिद्ध कृष्णा की सगाई की खबर सामने आई थी. 


सगाई के दो दिन बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा ने शादी कर ली है. उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रसिद्ध कष्णा और उनकी वाइफ माला पहने हुए दिख रही हैं. इस दौरान कृष्णा ट्रेडिशनल अंदाज़ में दिखाई दिए. वहीं, कृष्णा के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है. 


लंबे वक़्त से हैं चोटिल  


प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक़्त से अपनी चोट से जूझ रहे हैं. वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. हालाकिं, इस सीज़न वो अपने स्ट्रेस फैक्चर के चलते नहीं खेल पाए थे. इससे पिछले सीज़न में राजस्थान के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 


अब तक ऐसा आईपीएल करियर 


प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल डेब्यू 6 मई, 2018 में किया था, जब से लेकर अब तक वो कुल 51 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 34.76 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है. 


भारत के लिए कर चुके हैं वनडे डेब्यू


कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के ज़रिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. कृष्णा ने अब तक 14 एकदिवसिय मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 23.92 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.32 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं उनके इंटरनेशनल करियर का बेस्ट 4/12 का रहा है. 


ये भी पढ़ें...


WTC Final: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया सर्वाधिक टीम टोटल, शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड