Prasidh Krishna Engaged: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी. इसी बीच टीम के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने सगाई कर ली है. तेज़ गेंदबाज़ की सागाई की तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी मंगेतर के साथ दिख रहे हैं. कृष्णा इस तस्वीर में हल्दी में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें सामने आई हैं. एक में वो अपनी मंगेतर के गले में हाथ डालकर बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी मंगेतर के साथ विपरीत दिशा में बैठे हैं और दोनों ही हल्दी से रंगे हुए हैं. इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा कुर्ता पहने हुए हैं, जबिक उनकी मंगेतर खूबसूरत ड्रेस पहने हुए हैं.
इस साल आईपीएल नहीं खेल पाए प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. इस सीज़न (आईपीएल 2023) कृष्णा स्ट्रेस फैक्टर के चलते आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अपनी चोट के चलते वो टूर्नामेंट से दूर रहे थे. वहीं पिछले सीज़न उन्होंने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
आईपीएल 2022 में प्रसिद्ध कृष्णा ने राजस्थान के लिए 17 मैच खेले थे, जिसमें 29 की औसत से 19 विकेट चटाकए थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.29 की रही थी. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 51 मैच खेले हैं, जिसमें 34.76 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.92 की रही है.
2021 में किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू
प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनां अतर्राष्ट्रीय डेब्यू वनडे के ज़रिए किया था. वो टीम इंडिया के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमे 23.92 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.32 की इकॉनमी से रन खर्चा किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 बार एक पारियों में 4-4 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें...