IFFM 2022: कोरोना के कारण पिछले दो सालों से वर्चुअली आयोजित हो रहा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne) इस साल फ़िजिकली होगा. यह फेस्टिवल 12 से 20 अगस्त तक मेलबर्न में होने वाला है. उद्घाटन समारोह 12 अगस्त को आयोजित होगा तो वहीं 14 अगस्त को वार्षिक पुरस्कार समारोह होगा. फेस्टिवल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' (film 83) को सेलिब्रेट किया जाएगा, वहीं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) इसमें स्पेशल गेस्ट होंगे.


लोगों को खेल-सिनेमा से जुडाव
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि मैं IFFM 2022 का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. यह भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मनाने वाला एक मंच है. खेल और सिनेमा न केवल भारतीयों के लिए बल्कि विभिन्न समुदायों और देशों के लिए दो प्रमुख सांस्कृतिक अनुभव हैं जो हमें एक साथ बांधते हैं. खेल दशकों से लोगों को एकजुट करता आ रहा है. लोगों को खेल और सिनेमा दोनों से ही भावनात्मक जुड़ाव है.


दर्शकों में होगा उत्साह
फेस्टिवल (IFFM 2022) डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा कि हम इस साल IFFM को एक रोमांचक वर्चुअल प्रोग्रामिंग के साथ शारीरिक रूप से वापस आने पर पूरी तरह से खुश हैं. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) को उनकी प्रतिष्ठित 83 विश्वकप जीत पर आधारित फिल्म को सम्मान में रखने के लिए, हम उन्हें मेलबर्न में पाकर उत्साहित हैं. सिनेमा और क्रिकेट प्रेमियों का शहर होने के नाते हमें यकीन है कि दर्शक उन्हें यहां देखने के लिए उत्साहित होंगे. इस साल फेस्टिवल के लिए 23 भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: दूसरे टी20 में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने Virat Kohli को दी ब्रेक लेने की सलाह, बोले- उन्हें 3 महीने का ब्रेक लेना चाहिए