India T20 Captain: गौतम गंभीर ने नहीं की सूर्यकुमार की पैरवी, लेकिन इस खिलाड़ी के साथ नहीं करेंगे काम..., कर दिया साफ
India T20I Captaincy: टी20 में भारत की कमान कौन संभालेगा, अभी इस बात का फैसला नहीं हो सका है. इसी बीच हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तानी पर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
Gautam Gambhir On India T20I Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 की कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. कहानी में एक ट्विस्ट आ जाने की वजह से कप्तानी को लेकर चर्चाओं ने ज़ोर पकड़ लिया. पहले बताया जा रहा था कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान रहने वाले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन फिर सूर्यकुमार यादव का नाम कप्तानी के लिए सामने आ गया. BCCI के कई अधिकारी सूर्या को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं, जिसमें गौतम गंभीर का भी नाम शामिल किया जा रहा है.
हालांकि सामने आई एक रिपोर्ट में साफ कर दिया गया कि गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने की पैरवी नहीं की थी. 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक एक रिपोर्ट में बताया गया कि गंभीर ने सीधा-सीधा सूर्यकुमार का नाम कप्तानी के लिए नहीं लिया था. हालांकि गंभीर ने इस बात को साफ कर दिया था कि वह किसी ऐसे कप्तान के साथ काम नहीं करेंगे जिसके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर चिंता हो.
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले कहा गया, "हालांकि गंभीर ने सीधे तौर पर सूर्या की पैरवी नहीं की, लेकिन इस बात को साफ कर दिया था कि वह किसी ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसका वर्कलोड मैनेजमेंट चिंता पैदा न करे. अगरकर अपने विचारों को लेकर स्पष्ट थे."
हार्दिक पांड्या का इंजरी रिकॉर्ड पैदा कर रहा है मुश्किलें
बता दें कि हार्दिक पांड्या का इंजरी रिकॉर्ड उन्हें कप्तान न बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह बनता दिख रहा है. हार्दिक का इंजरी से पुराना नाता रहा है. हार्दिक की खराब फिटनेस उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर कर रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हार्दिक को इंजरी हुई थी और फिर उन्हें वापसी करने में करीब 6 महीनों का वक़्त लग गया था. वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ों में से एक हैं और उनका इंजरी का रिकॉर्ड भी सही है. इस वजह से उनका नाम कप्तानी के लिए काफी ऊपर दिख रहा है.
ये भी पढ़ें...
टी20 कप्तान को लेकर घमासान, जय शाह और गौतम गंभीर में मतभेद? आज श्रीलंका दौरे के लिए टीम का एलान