Team India Batting and Bowling Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी थी. क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म होने वाला था. अब टीम इंडिया को हेड कोच मिल गया है, जिसका ऐलान बीसीसीआई किया. इसके साथ ही तीनों सपोर्ट स्टाफ यानी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही इस पद के लिए भी तलाश शुरू कर सकता है.


टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच
राहुल द्रविड़ का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया है और अब वह इस पद से हट गए हैं. उनकी जगह गौतम गंभीर को हेड कोच के तौर पर सलेक्ट किया गया है. गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी दी.






इन दिग्गजों को बैटिंग और बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं गभीर


राहुल द्रविड़ के साथ तीनों सपोर्ट स्टाफ का भी कार्यकाल खत्म हो गया है. रेवस्पोर्ट्ज ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फील्डिंग कोच के तौर पर टी दिलीप बने रह सकते हैं. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच और विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाने की मांग की है.


कौन हैं अभिषेक नायर और विनय कुमार
अभिषेक नायर एक पूर्व भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा, उन्होंने 60 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया था और अब उन्हें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है.


विनय कुमार भी एक पूर्व भारतीय इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए 41 इंटरनेशनल और 105 आईपीएल मैच खेले हैं. विनय कुमार यूएई क्रिकेट लीग के आईएलटी20 में एमआई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के टैलेंट स्काउट का भी हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें:
David Warner Retirement: David Warner ने लगाया रिटायरमेंट पर ब्रेक? दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वापसी का संकेत!