Rahul Dravid On Suryakumar Yadav: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं. सीरीज़ के दोनों ही मैचों में सूर्या फ्लॉप दिखाई दिए हैं. दोनों ही मैचों में वो पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने दोनों बार अपना शिकार बनाया. वनडे सीरीज़ में उनके खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए जाने लगे. इसी बीच भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ उनके बचाव में आए. द्रविड़ ने कहा कि वह अभी 50 ओवर का खेल सीख रहे हैं.
'वह अभी 50 का खेल सीख रहे हैं'
तमाम तरह के सवाल उठने के बाद राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव के बचाव में आए. बीते मंगलवार को द्रविड़ ने एक रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, “सूर्या के बारे में चिंतित नहीं हूं. वह दो अच्छी गेंदों पर आउट हुआ. सूर्या के बारे में एक चीज़ है कि वह अभी 50 का खेल सीख रहे हैं. टी20 थोड़ा सा अलग है. टी20 में उन्होंने 10 साल आईपीएल खेला है. उसने बहुत टी20 खेला है. उनसे कई हाई प्रेशर टी20 गेम खेले हैं.”
हेड कोच ने आगे कहा, “भले ही उसने काफी टी20 क्रिकेट खेला है लेकिन मुझे लगता है कि उसने ज़्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. हमें उसे कुछ वक़्त देना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए. हम निश्चित रूप से उसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख रहे हैं.”
श्रेयस अय्यर को किया याद
द्रविड़ ने टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को याद किया. अय्यर अपनी बैक इंजरी के चलते वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे. उन्होंने बल्लेबाज़ के बारे में बात करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर का चोटिल होने दुर्भाग्यपूर्ण है. वह शायद उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और उस पोज़ीशन पर काफी समय देते हैं. अगर आप देखें तो हम पोज़ीशन में लोगों से साथ फंस गए हैं. इस दौड़ में दो साल तक काफी टी20 क्रिकेट खेला गया और हमारे पास ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं था और अगर चोट लगी तो हमारे पास विकल्प हैं."
ये भी पढे़ं...