इसके बाद ग्राउंड स्टाफ से लेकर अंपायर्स बार बार इस बात को लेकर परेशान होते रहे कि गीली पिच को कैसे सुखाया जाए लेकिन तभी ग्राउंड स्टाफ अपना जुगाड़ लेकर आया. स्टेडियम में बैठे लोगों को ये लग रहा था कि ग्राउंड स्टाफ पिच को सुखाने के लिए कुछ हाइटेक मशीने लेकर आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंत में पिच पर हेयरड्रायर, वैक्यूम क्लिनर, कपड़ा प्रेस करने वाला आयरन ये सभी चीजें पिच पर दिखीं.
बता दें कि कल के मैच का ये नजारा भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन तो नहीं लेकिन सबसे शर्मसार जरूर कहा जाएगा क्योंकि एक तरफ बीसीसीआई सबसे अमीर बोर्ड तो है लेकिन अंत में असम क्रिकेट एसोसिएशन के पास कोई ऐसी तकनीक नहीं थी जिससे गीली पिच को सुखाकर मैच को दोबारा से शुरू किया जा सके.
बता दें कि कल के मैच के इस नजारे के बाद अब भारतीय फैंस लगातार ट्विटर पर बोर्ड असम क्रिकेट और क्रिकेट ऑफिशियल्स को ट्रोल कर रहे हैं.