Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में अब तक रहे हैं फेल, पढ़ें कैसे आंकड़े दे रहे गवाही
Arshdeep Singh In T20 International: अर्शदीप सिंह अब तक 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वे डेथ ओवर्स में बेहद ही खराब साबित हुए हैं.
![Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में अब तक रहे हैं फेल, पढ़ें कैसे आंकड़े दे रहे गवाही Indian left arm pacer Arshdeep Singh In T20 international's death over is failed see his stats Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में अब तक रहे हैं फेल, पढ़ें कैसे आंकड़े दे रहे गवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/32a29d17ff0c8febd8d2e08dbc80c79b1692499060262582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arshdeep Singh In Death Over: बाएं हाथ के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर मौजूद हैं. अर्शदीप पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह नई गेंद के साथ तो अच्छी लय में दिखते हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में वे खराब प्रदर्शन करने लगते हैं. डेथ ओवर्स से पहले अर्शदीप की इकॉनमी काफी अच्छी रहती है.
लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी इकॉनमी बहुत खराब हो जाती है. टी20 इंटरनेशनल में अब तक अर्शदीप सिंह ने शुरू से 15 ओवर तक 7.72 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. वहीं 16 से 20 ओवर में उन्होंने 9.87 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. ऐसे में अर्शदीप से डेथ में बॉलिंग करवाना टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
आयरलैंड दौरे पर पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने 4 ओवर में 8.80 की इकॉनमी से 35 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था. अर्शदीप ने भारत की ओर से पारी का 20वां ओवर फेंका था, जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए थे. 20वें ओवर में अर्शदीप ने 22 रन खर्च किए थे. इस ओवर में उन्होंने एक नो और ए वाइड बॉल भी फेंकी थी. ओवर में अर्शदीप पर कुल तीन बाउंड्री आई थीं, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
अर्शदीप भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू जुलाई, 2022 में किया था. अब तक वे 32 टी20 इंटरनेशनल और 3 वनडे मैच खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 18.77 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.53 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. इसके अलावा वनडे में अभी तक उनका विकेट का खाता नहीं खुला है. वनडे में उन्होंने 6.75 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)