Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce
Suryakumar Yadav Car Collection: सूर्यकुमार यादव ने 2.15 करोड़ रूपये की कीमत पर Mercedes-Benz GLE Coupe खरीदी है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा जल्द Rolls Royce लेंगे.
![Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce Indian middle order batsman Suryakumar Yadav bought a Mercedes-Benz GLE Coupe worth Rs 2.15 crore Suryakumar Yadav ने खरीदी Mercedes-Benz GLE Coupe, रविन्द्र जडेजा जल्द लेंगे Rolls Royce](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/66b5590dd47655100bdd58babc2a2b371660307249944428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Mercedes-Benz GLE Coupe: भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी कार और बाइक कलेक्शन के लिए काफी खबरों में रहते हैं. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज ने अब अपने इस कलेक्शन में एक नया नाम जोड़ा है. उन्होंने एक नया मर्सिडीज-बेंज जीएलई कूप (Mercedes-Benz GLE Coupe) खरीदा है. इस कार की कीमत 2.15 करोड़ रूपए है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रोल्स रॉयस (Rolls Royce) लेने वाले हैं. बहरहाल, रोल्स रॉयस को मौजूदा वक्त के सबसे प्रीमियम कार में एक माना जाता है.
कार और बाइक के बड़े शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव
दरअसल, पिछले दिनों ओपनर के तौर पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज हैं. गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव कार और बाइक के काफी शौकीन हैं. इस भारतीय बल्लेबाज के पास महंगे कारों और बाइक की शानदार कलेक्शन है. वह अक्सर अपनी लग्जरी कारों और बाइक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव अब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे.
PL Mega Auction 2022 में मुंबई ने किया था रिटेन
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जो नई मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) खरीदी है, उस कार की कीमत 2.15 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि जर्मन ऑटोमोबाइल दुनिया भर के लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है जिसके जीएलई कूप (GLE Coupe) में दो मॉडल हैं. भारतीय टीम के अलावा सूर्यकुमार यादव आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अहम खिलाड़ी हैं. साल 2018 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को खरीदा था. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) से पहले मुंबई इंडियंस ने भारी-भरकम राशि खर्चकर यादव को रिटेन किया.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant को उर्वशी रौतेला का जवाब, कहा- छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए, रक्षाबंधन मुबारक हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)