IND vs NZ Hockey Match: ओडिशा में चल रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Hockey Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी हार्दिक सिंह (Hardik Singh) हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच से एक दिन पहले यह बुरी खबर आई है. हार्दिक सिंह की जगह राजकुमार पाल को स्क्वाड में शामिल किया गया है.


चीफ कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'बीती रात हमने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हार्दिक सिंह को रिप्लेस करने का एक बड़ा फैसला लिया है. शुरुआत में उनकी चोट इतनी गंभीर नजर नहीं आ रही थी लेकिन पूरे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि हार्दिक की जगह राजकुमार पाल को शामिल किया जाए. हार्दिक सिंह जिस अंदाज में शुरुआती दो मुकाबलों में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे थे, उसे देखते हुए यह उनके लिए बेहद निराश कर देने वाली सूचना है.'


इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी चोट
हार्दिक सिंह को 15 जनवरी को खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद वेल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था. शुरुआत में उम्मीद थी कि उनकी यह चोट गंभीर नहीं है लेकिन बाद में टीम प्रबंधन को उन्हें रिप्लेस करने का फैसला लेना पड़ा.


22 जनवरी को है अगला मुकाबला
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पूल-डी में दूसरे पायदान पर रही थी. टॉप पॉजिशन हासिल नहीं कर पाने के कारण उसे डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं मिल सकी. ऐसे में अब उसके पास क्रॉसओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में पहुंचने का मौका होगा. भारतीय टीम 22 जनवरी (रविवार) शाम 7 बजे पूल-सी में तीसरे पायदान पर रही न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मुकाबला खेलेगी. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें...


Hockey WC 2023: क्वार्टरफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई नहीं कर पाई भारतीय टीम, अब क्रॉसओवर मैच से निकलेगी राह