Ravi Ashwin On Gaba Test: भारतीय टीम ने साल 2020-21 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उस सीरीज में भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) का अहम योगदान रहा था. अब रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने उस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के स्लेजिंग को याद किया है. भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि वह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ टेस्ट मैच की चौथी पारी में बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान कंगारू कप्तान टिम पेन (Tim Paine) समेत बाकी खिलाड़ी लगातार स्लेजिंग कर रहे थे. रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने मेरे से कहा कि गाबा टेस्ट (Gaba Test) के लिए इंतजार नहीं कर सकता. 


'कप्तान टिम पेन समेत बाकी खिलाड़ी कर रहे थे स्लेजिंग'


रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने कहा कि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) फॉरवर्ड पर फील्डिंग कर रहे थे. वह लगातार मेरे कान के पास बोले जा रहे थे. उन्होंने कहा कि उस मैच में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ मैं ड्रॉ के लिए खेल रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान समेत खिलाड़ी स्लेजिंग से बाज नहीं आ रहे थे. अश्विन ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि कई बॉल उसके शरीर पर लगी. खासकर, तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की कई बॉल मेरे शरीर पर लगी. गौरतलब है कि इस मैच में रवि अश्विन (Ravi Ashwin) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का डटकर सामना किया और भारत मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा. 


'चोट लगने के बाद मैथ्यू वेड मेरा मजाक बनाने लगे'


भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा कि जब बॉल मेरे शरीर पर लगी, तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वैड (Matthew Wade) मेरा मजाक बनाने लगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लगातार मेरा मजाक बना रहे थे, लेकिन मैं यह दिखाना चाहता था कि मैं कौन हूं. दिग्गज भारतीय स्पिनर ने कहा कि मेरी जिंदगी में उससे पहले कभी वैसा नहीं हुआ था, और न ही उसके बाद फिर कभी ऐसा हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) की ऐतिहासिक जीत पर 'बंदों मे था दम' नामक डॉक्यूमेंट्री (Documentary) बनाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में भारतीय टीम (Indian Team) की ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें-


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए


ENG vs NED: 11 महीने बाद वनडे मैच खेलने उतरी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, नीदरलैंड का टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला