KL Rahul Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) दौरे पर जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) इसी सप्ताह रवाना होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट मैच के अलावा लिमिटेड ओवरों की सारीज भी खेलेगी. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच (Test Match) में ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) खेलेंगे या नहीं, इस बात पर संशय बरकरार है. अगर केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय टीम (Indian Team) के लिए यह बड़ा झटका होगा.


केएल राहुल पर संशय बरकरार


गौरतलब है कि भारतीय टीम (Indian Team) को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से पिछले साल की बाकी बची सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है. इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया था. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हो गए. जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए.


साउथ अफ्रीका खिलाफ ऋषभ पंत को मिली कप्तानी


केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाया गया. जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली. इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में पहली बार आईपीएल (IPL) का हिस्सा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने खिताब अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी के अलावा बैट और बॉल दोनों से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. इस सीजन 15 मैचों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 458 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 8 बल्लेबाजों को आउट किया.