Ishan Kishan & Shubman Gill: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रनों से हराया. जबकि इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों में निराश किया है.


ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए बनी सिरदर्द!


वहीं, ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हुई है. आंकड़े बताते हैं कि ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी महज वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ही नहीं, बल्कि ओवरऑल फ्लॉप रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने 8 टी20 मैचों में ओपनर की भूमिका निभाई है. लेकिन रिकार्ड बेहद बदतर हैं.


बतौर ओपनर ऐसा रहा है ईशान किशन और शुभमन गिल का रिकार्ड...


भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने बतौर ओपनर पहले 3 मैचों में क्रमशः 16, 5 और 7 रन बनाए. जबकि इसके बाद आगामी 5 मुकाबलों में ईशान किशन और शुभमन गिल ने बतौर ओपनर क्रमशः 17, 10, 3, 12 और 27 रनों की पार्टनरशिप की. इस तरह भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने बतौर ओपनर 8 टी20 मैचों में महज 97 रन जोड़े हैं. बहरहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी सिरदर्द बनी हुई है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ओपनिंग करती है या फिर यशस्वी जयसवाल को आजमाया जाता है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा बदलाव, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी, स्टार ऑलराउंडर बने हेड कोच


BCCI Media Rights: मीडिया अधिकारों की नीलामी से मालामाल हो सकता बीसीसीआई, 8200 करोड़ रुपए तक बिकने की उम्मीद