Prithvi Shaw: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का लंबा इंतजार खत्म! 2 फरवरी को इस मुकाबले से क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी
Ranji Trophy: पिछले साल अगस्त महीने में पृथ्वी शॉ घुटने की चोट का शिकार हो गए थे. उस वक्त पृथ्वी शॉ काउंटी खेल रहे थे. इसके बाद पृथ्वी शॉ की सर्जरी हुई, फिर NCA में रिहैब से गुजरना पड़ा.
![Prithvi Shaw: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का लंबा इंतजार खत्म! 2 फरवरी को इस मुकाबले से क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी Indian opener Prithvi Shaw set to make comeback on February 2 here know latest sports news Prithvi Shaw: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का लंबा इंतजार खत्म! 2 फरवरी को इस मुकाबले से क्रिकेट के मैदान पर होगी वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/ced7758b7363bd7f693316e46ed091041706763992780428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithvi Shaw Comeback: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पृथ्वी शॉ लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के ग्रुप बी मैच में मुंबई के सामने बंगाल की चुनौती होगी. पृथ्वी शॉ मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. पिछले लंबे वक्त से पृथ्वी शॉ मैदान से दूर हैं. इसके अलावा ऑफ द फील्ड विवादों के कारण सुर्खियां बटरते रहे, लेकिन अब इस क्रिकेटर के लिए अच्छी खबर है.
मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं पृथ्वी शॉ...
पिछले साल अगस्त महीने में पृथ्वी शॉ घुटने की चोट का शिकार हो गए थे. उस वक्त पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. इसके बाद पृथ्वी शॉ की सर्जरी हुई, फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजरना पड़ा. लेकिन अब यह युवा बल्लेबाज मैदान पर वापसी के लिए तैयार है. पिछले दिनों बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पृथ्वी शॉ को फिट करार दिया. इस तरह वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बहरहाल, रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के ग्रुप बी मैच में मुंबई और बंगाल का मुकाबला होगा, इसमें पृथ्वी शॉ खेलते नजर आएंगे.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने क्या कहा?
वहीं, इस बाबत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने कहा कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने पृथ्वी शॉ को फिट करार दिया है. जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो इस युवा बल्लेबाज ने 5 टेस्ट मैचों के अलावा 6 वनडे और 1 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ आईपीएल के 71 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)