नई दिल्ली/बेंगलुरु: आईपीएल में रनों का अंबार लगाने के बावजूद अंबाती रायडू इंग्लैंड दौरे की टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके स्थान पर सीएसके के ही दूसरे बल्लेबाज़ सुरेश रैना को इंग्लैंड भेजना का फैसला किया है. लेकिन अभी टीम इंडिया के एक बड़े खिलाड़ी का यो-यो टेस्ट होना बाकी है.
जी हां, अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते टीम इंडिया ओपनर रोहित शर्मा का यो-यो टेस्ट आज होना है. रोहित यो-यो टेस्ट के लिए आज उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी.
बीसीसीआई के महाप्रबंधन(क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने पीटीआई से कहा, ‘‘रोहित ' निजी व्यस्तता की वजह से बीसीसीआई से इसमें शामिल नहीं होने की अनुमति ली थी. ऐसा कोई नियम नहीं है कि सभी खिलाड़ियों को एक ही दिन यो-यो टेस्ट देना हो. वह टेस्ट के लिए आज मौजूद होंगे.’’
इससे पहले अनुभवी सुरेश रैना ने लगभग ढाई साल से भी अधिक समय भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी की. उन्हें यो-यो टेस्ट में नाकाम रहने वाले अंबाती रायुडू की जगह इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है.
रायुडू फिटनेस के इस नये मानदंड में पर्याप्त अंक हासिल करने में नाकाम रहे थे जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. राष्ट्रीय चयनसमिति ने आज उनकी जगह रैना को टीम में रखने का फैसला किया.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,‘‘अखिल भारतीय चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में अंबाती रायुडू की जगह सुरेश रैना को शामिल किया है. रायुडू के 15 जून को एनसीए बेंगलुरू में फिटनेस परीक्षण में नाकाम करने के बाद यह घोषणा की गयी.’’
रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्तूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था. वह हाल में अच्छी फार्म में चल रहे थे जिससे उन्हें आईपीएल से पहले श्रीलंका में खेली गयी टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला की टीम में चुना गया था. रैना ने अब तक 223 वनडे मैचों में 5568 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.
ऋषभ पंत आईपीएल में शानदार फार्म मे थे लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर के टीम में होने के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बीसीसीआई के एक वर्ग को लगता है कि एकदिवसीय में अजिंक्य रहाणे के मामले को मौजूदा टीम प्रबंधन (कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री) ने ठीक से नहीं संभाला.’’
रायुडू का यो-यो टेस्ट में विफल होना अश्चर्यजनक है वह भी तब जब उन्होंने आईपीएल की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाये. वह इस टेस्ट में 14 अंक ही हासिल कर सके जबकि क्वालीफाई करने के लिए 16.1 अंक चाहिए थे.
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी. पहला मैच 12 जुलाई को नाटिघंम में खेला जाएगा.
इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन , रोहित शर्मा , केएल राहुल , श्रेयस अय्यर , सुरेश रैना , एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक , युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.