भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर को खेला जाएगा पहला वनडे, इस स्टाइलिश ओपनर ने कहा- पहले से बेहतर होगा टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने सोमवार को यहां अपना 14 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर लिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, एक दिन रात का टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
![भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर को खेला जाएगा पहला वनडे, इस स्टाइलिश ओपनर ने कहा- पहले से बेहतर होगा टीम का प्रदर्शन indian opener smriti mandhana says- this time we will perform better in australia, india-aus first ODI on 21st september भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर को खेला जाएगा पहला वनडे, इस स्टाइलिश ओपनर ने कहा- पहले से बेहतर होगा टीम का प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/19851d38394d9d4a377f368bcade96b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. टीम इंडिया की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना ने कहा है कि पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, इस साल 21 सितंबर को वनडे मुकाबलों से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टीम बेहद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेगी. भारतीय टीम ने सोमवार को यहां अपना 14 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड पूरा कर लिया है.
मंधाना ने 'द स्कूप पॉडकास्ट' पर कहा, "पिछले साल विश्व कप में हार के बाद टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. कोरोना के कारण टी20 विश्व कप के बाद बड़ा ब्रेक हो गया. लड़कियों ने अपने खेल के बारे में और जाना और कमियों को दुरूस्त करके मजबूती से वापसी की है." उन्होंने कहा, "पूरी टीम ने अपनी फिटनेस और कौशल पर काम किया है. हम लगातार अपनी लय में लौट रहे हैं. उम्मीद है कि ये सीरीज बेहद शानदार होगी."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है पसंद
मंधाना ने कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और भारतीय टीम को यहां की पिचों पर बल्लेबाजी करने में मजा आता है. हम सभी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है क्योंकि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलती है." भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें शनिवार को अपना अभ्यास मैच खेलेंगी.
एक दिन रात का टेस्ट मैच भी खेलेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, एक दिन रात का टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दिन रात का एकमात्र टेस्ट 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक कैनबरा में होगा. आखिरी बार दोनों टीमों का सामना पिछले साल मेलबर्न के मैदान पर महिला टी20 विश्व कप फाइनल में हुआ था. इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)