T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कैसी होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी? रेस में हैं पांच धाकड़ बल्लेबाज
T20 WC 2024: रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल तक कुल पांच खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज बनने की रेस में है.
Team India Openers: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जिस तरह से ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी प्रदर्शन कर रही है, उससे चयन समिति के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी होंगी. यह मुश्किलें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर होने वाली है. दरअसल टीम इंडिया में अच्छे युवा और सीनियर खिलाड़ियों की इतनी संख्या हो गई है कि चयन समिति के लिए टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड चुनना आसान नहीं रहने वाला है. महज ओपनिंग जोड़ी को ही देखा जाए तो यहां पांच दावेदार नजर आते हैं. इन पांच में से किसी दो को चुनना किसी भी सूरत में आसान नहीं रहने वाला है.
वर्ल्ड कप 2023 में तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत के लिए ओपनिंग की. यहां ईशान किशन भी दावेदार थे लेकिन शुभमन के चलते उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा. अब टी20 वर्ल्ड कप में यह संख्या और बढ़ जाती है. इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हो जाते हैं. यह दोनों खिलाड़ी टी20 में लाजवाब अंदाज में रन बना रहे हैं. इन पांचों बल्लेबाजों के पिछले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक हुए टी20 मुकाबलों के आंकड़े देखें तो रोहित और ईशान का पलड़ा कमजोर नजर आता है.
1. यशस्वी जायसवाल: इस युवा बल्लेबाज ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 33 टी20 मैच खेले हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 40.65 और स्ट्राइक रेट 161.28 रहा है. इस दौरान यशस्वी ने कुल 1179 रन बनाए. पावरप्ले हो या मिडलि ओवर, सामने स्पिनर हो या तेज गेंदबाज सभी के सामने यशस्वी का औसत स्ट्राइक रेट कम से कम 145 से ऊपर है.
2. ऋतुराज गायकवाड़: इस बल्लेबाज ने पिछले एक साल में 30 टी20 मैच खेले हैं. गायकवाड़ ने 52.59 के बल्लेबाजी औसत और 154.67 के स्ट्राइक रेट से 1157 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में यह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
3. शुभमन गिल: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक शुभमन गिल ने 28 टी20 मैचों में 47.76 की औसत और 154.86 के स्ट्राइक रेट से 1194 रन जड़े हैं. गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने खुद को टी20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज साबित किया है.
4. ईशान किशन: ईशान किशन के टी20 प्रदर्शन में पिछले एक साल में काफी गिरावट आई है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस दौर में 29 मैचों में 25.25 की औसत और 129.96 की स्ट्राइक रेट से महज 707 रन बना पाया है.
5. रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे दमदार ओपनर साबित हुए रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में पिछले एक साल में फ्लॉप रहे हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने महज 20.75 की औसत और 132.80 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...