Virat Kohli Test Captaincy Records: टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली की लीडरशिप में भारतीय तेज गेंदबाजी को नई ऊंचाइयां मिली. विराट की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अन्य भारतीय कप्तानों के कार्यकाल के मुकाबले कहीं ज्यादा विकेट चटकाए. इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का प्रति टेस्ट मैच विकेट लेने का आंकड़ा भी पूर्व कप्तानों की तुलना में सबसे अच्छा रहा. इसके साथ ही विराट के नाम एक और उपलब्धि भी जुड़ी. वे एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजों का बॉलिंग औसत 30 से कम रहा है.


विराट की कप्तानी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को मिले सबसे ज्यादा विकेट
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले. इनमें भारतीय तेज गेंदबाजों ने 591 विकेट चटकाए. यह किसी भारतीय कप्तान के नेतृत्व में तेज गेंदबाजों को मिले सबसे ज्यादा विकेट हैं. कोहली के बाद एमएस धोनी का नंबर आता है, जिनकी कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 60 टेस्ट मैचों में 466 विकेट हासिल किए. इस मामले में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली (361 विकेट) और चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन (319 विकेट) हैं.


IND vs SA Test Series: टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा, बिना शतक लगाए एक टीम ने 2+ शतक लगाने वाली टीम को सीरीज में दी मात


कोहली एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में तेज गेंदबाजों का बॉलिंग औसत 30 से कम रहा
विराट की लीडरशिप में भारतीय तेज गेंदबाजों का बॉलिंग औसत 26 रहा. यानी तेज गेंदबाजों को हर 26 रन पर एक विकेट हासिल हुआ. यह अब तक के भारतीय कप्तानों में तेज गेंदबाजी का सबसे बेहतर औसत है. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं. इनकी कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाजों का बॉलिंग औसत 30.24 रहा. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (34.21) और चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरूद्दीन (34.45) रहे हैं.


तेज गेंदबाजों का प्रति टेस्ट मैच में विकेट लेने का आंकड़ा भी सुधरा
कोहली की कप्तानी में तेज गेंदबाजों को प्रति मैच औसत 8.7 विकेट हासिल हुए. यह अब तक के भारतीय कप्तानों के कार्यकाल में मिले प्रति टेस्ट मैच विकटों में सबसे बेहतर है. कोहली के बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है, जिनकी कप्तानी में तेज गेंदबाजों को 8.4 विकेट प्रति टेस्ट मैच हासिल हुए. तीसरे और चौथे नंबर पर धोनी (7.8 विकेट/मैच) और गांगुली (7.4 विकेट/मैच) हैं.


 IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा