Watch: जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया धांसू वीडियो, विराट कोहली के खास शब्दों ने लगा दिए चार चांद, यहां देखें
Jasprit Bumrah: स्टार भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. बुमराह की इस वीडियो में विराट कोहली के शब्दों ने चार चांद लगा दिए.
Jasprit Bumrah Video Virat Kohli Voice: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी के आगे सभी बल्लेबाज़ घुटने टेकते हुए दिख रहे थे. बुमराह ने कई मैचों में विकेट लेकर टीम इंडिया को हारा हुआ मैच जितवाया था. अब भारतीय स्टार ने सोशल मीडिया पर एक धांसू वीडियो शेयर किया. बुमराह की इस वीडियो में विराट कोहली ने चार चांद लगा दिए.
बुमराह का यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. उन्होंने अपनी वीडियो में मुंबई में हुई विक्ट्री परेड की एक क्लिप शेयर की. इसके अलावा उनकी वीडियो में वानखेड़े स्टेडियम में दिए गए सम्मान का क्लिप भी शामिल रहा. इस वीडियो पर बुमराह ने विराट कोहली की आवाज़ का वॉइस इस्तेमाल किया, जिसमें कोहली उनके लिए कुछ बेहद ही खास शब्द कह रहे हैं.
यह विराट कोहली के वही शब्द हैं जो उन्होंने जसप्रीत बुमराह के लिए वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान कहे थे. बुमराह ने अपनी वीडियो में विराट कोहली का जो वॉइस ओवर इस्तेमाल किया, उसमें किंग कोहली ने कहा, "मैं चाहूंगा कि सभी लोग इस शख्स की सरहाना करें जो हमें बार-बार गेम में लाया. यह शानदार था. हम चाहते हैं कि वह ज़्यादा से ज़्यादा खेले. वह पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज़ है और इस बात से बहुत खुश हूं कि वह हमारे लिए खेलता है. जसप्रीत बुमराह के लिए ज़ोरदार तालियां."
इस वीडियो को कैप्शन देते हुए बुमराह ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं. मैं एक सपना जी रहा हूं और इसने मुझे खुशी और कृतज्ञता से भर दिया है."
I am so thankful for the last few days. I’ve been living a dream and it has filled me with happiness and gratitude.🇮🇳💙 pic.twitter.com/w5LTukO9Fz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 8, 2024
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे जसप्रीत बुमराह
बता दें कि जसप्रीत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था. बुमराह ने शानदार बॉलिंग की बदौलत 8 मैचों में 8.27 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे. बुमराह ने टूर्नामेंट में कुल 29.4 ओवर फेंके. इतने ओवर फेंकने के बाद उनका औसत सबसे अच्छा था. इस दौरान उन्होंने 4.18 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें...