IND vs ENG 2025 Indian Pacer: भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले व्हाइट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कराने वाले गेंदबाज मयंक यादव अभी भी अपनी बैक इंजरी से उभर रहे हैं. 


मयंक पिछले साल चोटिल हुए थे. उनका इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना लगभग नामुमकिन सा दिख रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि मयंक यादव की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद नहीं है. 


मयंक को 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए दिल्ली के संभावित स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में उनका टीम इंडिया के लिए वापसी कर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 


रिपोर्ट में बीसीसीआई एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "वह (मयंक यादव) बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट होने की संभावना नहीं है. उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के पहले रणजी मैच के दूसरे चरण के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया."


मयंक दूसरी बार हुए चोटिल 


बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक इंजरी के कारण टूर्नामेंट के बीच से ही बाहर हो गए थे. फिर मयकं ने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. तीन मैचों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए. इस सीरीज में मयंक दोबारा चोटिल हुए और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी मिस की. अब देखना दिलचस्प होगा कि मयंक कब वापसी कर पाते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Virat Kohli: विराट-अनुष्का को यह काम नहीं कतई पसंद, प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे लेकिन...