Mohammed Shami on Inzmam Ul Haq: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 15 ओवर के बाद ही अर्शदीप सिंह की गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी थी. इस पर पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक ने संदेह जताया था कि भारतीय टीम ने गेंद के साथ कुछ छेड़छाड़ की है. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इंजमाम उल हक के बयान पर तीखा प्रहार किया है.


दरअसल वर्ल्ड कप के सुपर-8 चरण में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा था. सेमीफाइनल में जाने के लिए कंगारू टीम के लिए यह मैच बहुत अहम था. इस बीच 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह की बॉल रिवर्स स्विंग होने लगी थी. मगर इस पर इंजमाम उल हक का कहना था कि गेंद किसी हालत में इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग नहीं हो सकती. इंजमाम ने यह तक कहा कि अंपायर कुछ टीमों के खेलते समय आंखें बंद रखते हैं, जिनमें से भारत भी एक है.


तुम करो तो जादू, कोई और...


मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में इंजमाम उल हक पर तंज़ कसते हुए कहा, "अभी एक और नमूना खोद दिया है इन्होंने कि अर्शदीप ने रिवर्स स्विंग कैसे कर दिया. मैं इंजमाम उल हक से एक ही बात कहना चाहता हूं कि तुम करो तो यह जादुई गेंद हो जाती है, लेकिन कोई और करे तो इसे बॉल के साथ छेड़छाड़ कहा जाने लगता है. इस कद के प्लेयर को ऐसा बयान शोभा नहीं देता. ये कार्टूनगिरी कहीं और दिखाना. गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कोई जादू की जरूरत नहीं पड़ती. आपको केवल गेंद को सही कंडीशन में रखना होता है."


कब तक वापसी करेंगे मोहम्मद शमी?


मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल हैं. उनका यह ब्रेक काफी लंबा चल रहा है, लेकिन हाल ही में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया था. शमी आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखे थे. जिस रफ्तार से वो रिकवर कर रहे हैं, उससे संभव है कि शमी इस साल ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


INDIA SQUAD: गंभीर के आते ही, खड़े हो गए 3 सबसे बड़े विवाद; हार्दिक-गिल पर भी टीम इंडिया में टेंशन