Indian Pacer Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज हाल ही में एक बार फिर वनडे के नंबर वन गेंदबाज़ बने. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने नंबर वन की रैंकिंग पर कब्ज़ा किया. लेकिन इसी बीच सिराज ने कहा नंबर वन की रैंकिंग उनके लिए मायने नहीं रखती है. बीते 02 नवंबर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय पेसर सिराज ने 3 विकेट चटकाए थे, जिससे उन्हें नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने में मदद मिली. 


लेकिन वहीं सिराज के बयान की बात करें तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने कहा कि उनके लिए नंबर वन की रैंकिंग मायने नहीं रखती है क्योंकि उनका गोल 2023 का वर्ल्ड कप जीतना है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत को टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट बनाने में बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ों ने भी अहम योगदान दिया है. 


इसके अलावा सिराज ने कहा, "मुझे इस भारतीय टीम का हिस्सा होने में बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है. इस तरह वर्ल्ड कप में शामिल होना और ऐसी परफॉर्मेंस देना शानदार है. मैं उम्मीद करता हूं कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के आने वाले सभी मैचों में परफॉर्म करे."


टीम इंडिया टूर्नामेंट में 8 लीग मैच खेल चुकी है और सिराज सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. 8 मैचों में सिराज ने 31.7 की औसत से 10 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.24 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. सिराज को 8 में से 2 मैचों में कोई विकेट नहीं मिला है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय पेसर खाली हाथ लौटे थे. 


टीम इंडिया ने दिखाई शानदार फॉर्म


बता दें कि भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम रही है. टीम ने आठों मैचों में जीत अपने नाम की है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें रोहित बिग्रेड को 6 विकेट से जीत मिली थी. 


इसके बाद मेन इन ब्लू ने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे में पाकिस्तान को 7 विकेट से, चौथे में बांग्लादेश को 7 विकेट से, पांचवे में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से, छठे में इंग्लैंड को 100 रनों से, सातवें में श्रीलंका को 302 रनों से और आठवें में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से शिकस्त दी थी.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup Semifinal: मुंबई या कोलकाता? कहां सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान की वजह से फंसा पेंच