Mukesh Kumar Marriage: शादी के बंधन में बंधे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर
Mukesh Kumar: भारतीय पेसर मुकेश कुमार ने शादी कर ली है. उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. भारतीय गेंदबाज़ ने दिव्या सिंह से शादी की है.
![Mukesh Kumar Marriage: शादी के बंधन में बंधे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर Indian pacer Mukesh Kumar got married with Divya Singh in in Gorakhpur watch first picture of couple Mukesh Kumar Marriage: शादी के बंधन में बंधे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/165512e857df63fbacbd6c26b10ae60c1701243495432582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukesh Kumar First Picture: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार शादी के बंधन मे बंध चुके हैं. मकेश ने बीते मंगलवार (28 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से शादी के लिए छुट्टी ली थी. अब वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं. भारतीय पेसर की शादी की पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है. मुकेश और उनकी पत्नी शादी की तस्वीर में बेहद ही शानदार लग रहे हैं.
आईपीएल फ्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को बधाई देते हुए शादी की तस्वीर साझा की. मुकेश की पत्नी का नाम दिव्या है. गोपालगंज के मुकेश ने गोरखपुर में शादी की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें मुकेश दुल्हा बनकर जाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शेरवानी पहनी हुई है.
बता दें कि मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने तीसर टी20 में बीसीसीआई से शादी के लिए छुट्टी मांगी थी. इससे पहले खेले दोनों टी20 में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे. वहीं तीसरे टी20 मे दीपक चाहर को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि दीपक पूरी सीरीज़ में ही भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे वहीं मुकेश कुमार की जगह तीसरे टी20 में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. रायपुर में खेले जाने वाले चौथे टी20 में मुकेश टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.
Mukesh Kumar, Caught & Bowled ft. Divya Singh 🫶
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 29, 2023
Welcome to the DC Family, Divya ♥️ pic.twitter.com/E8Ue3Rglpd
A beautiful wedding video of Indian cricketer Mukesh Kumar. #MukeshKumarpic.twitter.com/4clUb4QE3F
— Ambuj Kumar Pandey (@CricCryptAmbuj) November 29, 2023
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल करियर
मुकेश भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था. वे अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्हें 2, वनडे में 4 और टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट मिल चुके हैं.
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार 10 आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46.57 की औसत से 7 विकेट झटक लिए हैं. मुकेश ने 2023 में ही आईपीएल डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)