एक्सप्लोरर
वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा, भारतीय पेसर्स वर्ल्ड क्रिकेट को बना सकते हैं और रोचक
ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने पूरी बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था. इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज के कोच सिमंस भारतीय पेसर्स से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.
![वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा, भारतीय पेसर्स वर्ल्ड क्रिकेट को बना सकते हैं और रोचक indian pacers make world cricket exciting says phil simmons वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा, भारतीय पेसर्स वर्ल्ड क्रिकेट को बना सकते हैं और रोचक](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/11/GettyImages-469354444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 1980 और 90 में वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम का नाम हुआ करता था और उस दौरान फिल सिमंस उस टीम का हिस्सा थे जो फिलहाल वेस्टइंइीज क्रिकेट टीम के कोच हैं. सिमंस का कहना है कि फिलहाल जो तेज गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा हैं वो वर्ल्ड क्रिकेट को और रोचक बना सकते हैं.
भारतीय गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती और उन्होंने ये कारनाम बिना जसप्रीत बुमराह के किया जो टेस्ट में पांचवे और वनडे में नंबर एक गेंदबाज हैं.
ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने पूरी बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था. सिमंस ने कहा कि, '' मैं ये नहीं कह सकता कि कितने साल पहले लेकिन जब मैं पहली बार यहां आया था तो उस दौरान टीम इंडिया की ओपनिंग गेंदबाजी की शुरूआत मदन लाल किया करते थे.''
लेकिन अब आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो काफी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह फिलहाल चोटिल हैं लेकिन अगर वो जैसे ही वापसी करेंगे क्रिकेट की दुनिया एक बार फिर रोमांच से भार जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको टीम इंडिया को इस दौरान हराना है तो आपको गेंदबाजी और स्पिनर्स दोनों को हराना होगा. बता दें कि वेस्टइंडीज भारत के साथ अगले महीने से होने वाले सीरीज के लिए भारत आई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)