साल 1980 और 90 में वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम का नाम हुआ करता था और उस दौरान फिल सिमंस उस टीम का हिस्सा थे जो फिलहाल वेस्टइंइीज क्रिकेट टीम के कोच हैं. सिमंस का कहना है कि फिलहाल जो तेज गेंदबाज भारतीय टीम का हिस्सा हैं वो वर्ल्ड क्रिकेट को और रोचक बना सकते हैं.


भारतीय गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती और उन्होंने ये कारनाम बिना जसप्रीत बुमराह के किया जो टेस्ट में पांचवे और वनडे में नंबर एक गेंदबाज हैं.

ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जोड़ी ने पूरी बांग्लादेश की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया था. सिमंस ने कहा कि, '' मैं ये नहीं कह सकता कि कितने साल पहले लेकिन जब मैं पहली बार यहां आया था तो उस दौरान टीम इंडिया की ओपनिंग गेंदबाजी की शुरूआत मदन लाल किया करते थे.''

लेकिन अब आपके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो काफी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं. बुमराह फिलहाल चोटिल हैं लेकिन अगर वो जैसे ही वापसी करेंगे क्रिकेट की दुनिया एक बार फिर रोमांच से भार जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको टीम इंडिया को इस दौरान हराना है तो आपको गेंदबाजी और स्पिनर्स दोनों को हराना होगा. बता दें कि वेस्टइंडीज भारत के साथ अगले महीने से होने वाले सीरीज के लिए भारत आई है.