Yuvraj Singh Record: भारत के एक युवा खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का सालों पुराना रिकॉर्ड, 8 छ्क्कों की मदद से लगाया सबसे तेज अर्धशतक
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: सैयर मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे की ओर से खेलते हुए एक भारतीय खिलाड़ी ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइए हम आपको इस खास कारनामे के बारे में बताते हैं.
Ashutosh Sharma: युवराज सिंह का रिकॉर्ड पिछले कुछ हफ्तों में कई खिलाड़ियों ने तोड़ा है. अब उस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है, जिसका नाम आशुतोष शर्मा है. आशुतोष शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया है. आशुतोष ने भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाया था, जिसमें उनके एक ओवर में 6 छक्के भी शामिल थे.
आशुतोष ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
अब आशुतोष ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा है. आशुतोष शर्मा ने युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए महज 11 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. रेलवे से खेलने वाले आशुतोष ने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह बेहतरीन पारी खेली है. आशुतोष ने अपनी इस पारी में कुल 12 गेंद खेली, और 441.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 छक्के और सिर्फ एक चौका शामिल था.
हालांकि, अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद उनकी इस तूफानी पारी का अंत हो गया. उनकी तेज़-तर्रार पारी के कारण, रेलवे अंतिम 5 ओवरों में 115 रन बनाने में सफल रहा और निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 5 विकेट खोकर 246 रन का एक विशाल स्कोर बना दिया. 25 वर्षीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 2018 में खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया था. यह उनके करियर का दसवां टी20 मैच था. हालांकि, उन्होंने अपना डेब्यू मध्यप्रदेश की ओर से किया था, लेकिन मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2019 में खेला था. आशुतोष ने 2019 में अपना पहला 50 ओवर का मैच खेला था, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का वह अभी तक इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक हार से उतर गया साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा का चेहरा, बताया कहां चूक गई टीम