WT20 WC Player Of The Tournamnet Shortlist: आज वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. वहीं, आज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट का एलान किया जाएगा. इसके लिए आईसीसी ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इस फेहरिस्त में एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है.


प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट के लिए ऋचा घोष शॉर्टलिस्ट


दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इस लिस्ट में वह महज एकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. ऋचा घोष ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खासा प्रभावित किया. खासकर, उन्होंने अपनी बिग हिटिंग क्षमता से अलग पहचान बनाई. इस टूर्नामेंट में ऋचा घोष के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 168 रन बनाए. इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का औसत 68 जबकि स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा रही. बहरहाल, ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गौरतलब है कि आज वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी.


आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट के लिए किया शॉर्टलिस्ट


ऋचा घोष- भारत
डेनी वयात- इंग्लैंड
मेग लैनिंग- ऑस्ट्रेलिया
एलिसा हीली- ऑस्ट्रेलिया
एश्ले गार्डेनर- ऑस्ट्रेलिया
नेट सीवर ब्रंट- इंग्लैंड
सोफी एस्लेटन- इंग्लैंड
लौरा वूलवार्ट- साउथ अफ्रीका
तजमीन ब्रिट्स- साउथ अफ्रीका
हैली मैथ्यू- वेस्टइंडीज


ये भी पढ़ें-


NZ vs ENG: टिम साउथी ने टेस्ट में सर्वाधिक छक्कों के मामले में धोनी, पीटरसन और मिस्बाह को पीछे छोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ जड़े 6 छक्के


IND vs AUS: टीम इंडिया के पास टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने का मौका, बस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों में करना होगा ये काम