Suryakumar Yadav के लिए बेहद खास है ये दोनों पारियां, भारतीय बल्लेबाज ने अपनी 'स्पेशल इनिंग' को किया याद
भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल काफी यादगार रहा है. अब इस खिलाड़ी ने अपने करियर के 2 सबसे फेवरेट पारियों के बारे में बताया.
Suryakumar Yadav Favourite Knock: भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल बेहतरीन रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी दो फेवरेट पारियों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, उस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी. मेरी वह पारी सबसे यादगार है, वह पारी मेरे लिए बेहद खास है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. उन्होंने उस मैच में 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव की पसंदीदा पारी
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उस मैच में इस बल्लेबाज ने 31 गेंदों पर 57 रनों की यादगार पारी खेली थी. साथ ही सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रैंप शॉट खेलकर छक्का लगाया था. सूर्यकुमार यादव का वह रैंप शॉट काफी वायरल हुआ था. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया था. सूर्यकुमार यादव के मुताबिक, यह उनकी पसंदीदा पारी है और बेहद खास है. हालांकि, इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.
सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई के खिलाफ पारी को किया याद
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी. दरअसल, मुंबई और चेन्नई के बीच यह क्वॉलीफायर मैच था. सूर्यकुमार यादव के मुताबिक, यह उनके करियर की दूसरी सबसे यादगार पारी है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम उस मैच में 130-135 रनों का पीछा कर रही थी, लेकिन यह रन चेज आसान नहीं था, लेकिन मैं 80 रन बनाकर नाबाद रहा. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह अपनी इस पारी को बार-बार देखते हैं. दरअसल, चेन्नई के खिलाफ उस मैच में जब मुंबई की टीम रनों का पीछा करने उतरी तो ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के अलावा ईशान किशन जल्दी पवैलियन लौट गए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2022: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में कपिल देव के इस खास रिकार्ड पर होगी टिम साउथी की नजर
Women's IPL: वीमेंस आईपीएल की पांच टीमें के लिए बीसीसीआई जल्द जारी करेगा टेंडर, जानें पूरी प्रक्रिया